Railway Budget 2020: बजट के पिटारे से रेलवे को क्या मिला, जानें यहां



मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में रेल बजट का विलय आम बजट में ही कर दिया था। इसलिए अब पहले की तरह एक दिन पहले रेल बजट नहीं आता, लेकिन आम बजट में रेलवे से जुड़ी घोषणाओं पर जरूर हर किसी की नजर रहती है। 27 हजार किमी ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा।




मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में रेल बजट का विलय आम बजट में ही कर दिया था। इसलिए अब पहले की तरह एक दिन पहले रेल बजट नहीं आता, लेकिन आम बजट में रेलवे से जुड़ी घोषणाओं पर जरूर हर किसी की नजर रहती है। आम लोगों का परिवहन कहे जाने वाले रेलवे को लेकर भी तमाम उम्मीदें लोगों को थी। रेलवे के किराये में इजाफा, नई ट्रेनें चलेंगी और आधुनिकीकरण जैसे सारे सवालों का जवाब यहां पढ़ें।


रेलवे के लिए नए उपाय किए जाएंगे:-

1- सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनेगा।

2- 150 ट्रेन पीपीपी मोड में चलाने का फैसला।

3- तेजस जैसे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।

4- 148 किलोमीटर बेंगलूरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा। 

5- 27 हजार किमी ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा

6- 50 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा दी गई है।