वसंत पंचमी का नाम सुनते ही हर कोई उत्साह और उमंग से भर जाता है। पतंगों के बिना यह पर्व अधूरा लगता है। इस बार शहर में दो दिन वसंत पंचमी मनाई जाएगी। तिरंगा, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के साथ आकाश में ग्लाइडर पतंगों के पेच लड़ेंगे। मंगलवार को बाजार में मांझे, पतंग की खूब खरीदारी हुई।
वसंत उत्सव: वासंती बयार में पतंगबाजी का खुमार, आसमान में लड़ेंगे पेच, हवा में होगी जीत-हार