कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ही नहीं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी कर्मचारी भी जांच में जुटे हैं। नेपाल से लगी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सुरक्षा के अधिकारी भी लगे हुए हैं। बचाव के लिए लोगों को मास्क भी वितरित किया गया है। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम लोगों को बीमारी से बचाव का सुझाव भी दे रही है। जिला अस्पताल के विशेष कक्ष में भर्ती संभावित मरीज आशिफ इंसेहार की विशेष निगरानी की जा रही है।
नेपाल से सटी सोनौली सीमा पर थाईलैंड के 9, बर्मा के 15, बैंकाक के 9 और नेपाली करीब 42 लोगों की जांच डॉक्टरों की टीम ने की है। सोनौली सीमा पर पांच डॉक्टरो की टीम तैनात है। डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. पारस नाथ सहयोगी फार्मासिस्ट अजय चौधरी, आनंद एवं धर्मेद्र शाही पर्यटको की जांच करने में जुटे हैं। इसके अलावा नेपाल से सटी अन्य सीमा पर भी निगरानी तेज है।
नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष पति सुधीर त्रिपाठी ने सोनौली सीमा पर लोगों का जागरूक करने के साथ ही मास्क वितरित किया। साथ ही जांच में लगे चिकित्सको की टीम से बातचीत कर जानकारी ली। वहीं हर संभव सहयोग करने की बात कही। डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि सीमा से आने वाले पर्यटको की जांच की जा रही है। अगर किसी पर कोरोना वायरस से पीडित होने का संदेश होगा तो जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
जिला अस्पताल में भर्ती चीन से मेडिकल के छात्र अाशिफ इंसेहार निवासी हथियागढ़ की निगरानी विशेष टीम कर रही है। जांच के लिए रक्त का नमूना लेकर नेशनल इंस्टी्ट्यूट आफ बायरोलाजी पुणे भेजा गया है। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। उम्मीद है कि करीब एक सप्ताह में रिपोर्ट आ जाएगी। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके राय ने बताया कि संभावित मरीज को विशेष कक्ष में भर्ती किया गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
कोरोना वायरसः भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता, तस्वीरों में देखें बॉर्डर पर कैसे हो रही जांच