देवबंद: सीएए के विरोध में तीसरे दिन भी धरने पर डटीं महिलाएं, बोलीं- टेंट हटा लो पर हम न हटेंगे

उत्तर प्रदेश के देवबंद में नागरिकता संशोधन कानून और संभावित एनआरसी के विरोध में दिल्ली शाहीन बाग की तर्ज पर देवबंद के ईदगाह मैदान में महिलाओं का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। उधर भारत बंद के आह्वान को लेकर क्षेत्र की अधिकतर दुकाने और बाजार बंद हैं। भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ तैनात है।

इससे पहले सोमवार की देर रात सर्दी और बारिश के बावजूद महिलाएं बच्चों समेत धरनास्थल पर डटी रहीं। एसपी देहात और अन्य अधिकारी उन्हें धरने से हटाने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन कानून वापस लिए जाने तक महिलाओं ने धरना समाप्त करने से साफ इंकार कर दिया।