CAA: घंटा घर में संदिग्ध नकाबपोश महिलाओं ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मची अफरा-तफरी, तस्वीरें


हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर नागरिकता संसोधित कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। इसके पहले मंगलवार को प्रदर्शन स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि कुछ संदिग्ध नकाबपोश महिलाएं माहौल बिगाड़ने के लिए उनके बीच शामिल हो गईं। प्रदर्शकारियों ने दावा किया कि इस बीच एक संदिग्ध महिला का नकाब उतार कर उसे मजमे से बाहर भी किया गया।